Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बांग्लादेश में ऑक्सीजन प्लांट में लगी आग, पांच लोगो की हुई मौत; करीब 30 लोग हुये घायल

बांग्लादेश के चटोग्राम जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के एक ऑक्सीजन प्लांट में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीताकुंडा उपजिला के केशबपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोगों ने आग की लपटों को उठते देखा। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग काफी भीषण थी, जिसे बुझाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ीं। अभी तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं लग पाया है। 

पुलिस के मुताबिक, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इससे पहले फरवरी में ढाका में एक आवासीय इमारत में आग लग गई थी। इस हादसे में एक की मौत को गई थी, तो वहीं कई लोग झुलस गए थे। 

Exit mobile version