Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बाबा का हत्यारा बुल्डोज़र निगल गया दो गरीब ब्राम्हण मां-बेटी की जान

भाकपा (माले) ने कानपुर देहात में मैथा तहसील के मड़ौली गांव में सोमवार को अतिक्रमण-विरोधी अभियान के दौरान मां-बेटी के झोपड़ी में जिंदा जल जाने की हृदय-विदारक घटना के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने कहा कि बाबा का बुल्डोजर राज निर्दोषों की जानें ले रहा है और अधिकारी निरंकुश हो गए हैं।

माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव की ओर से आज यहां जारी बयान में घटना की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को सख्त सजा देने की मांग की गई है। कामरेड सुधाकर ने कहा कि घटना का वीडियो प्रशासनिक संवेदनहीनता, अमानवीयता और आपराधिक आचरण का गवाह है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों से उनकी आजीविका और यहां तक कि उनकी जिंदगियां छीनी जा रही हैं, जो कतई अस्वीकार्य है। बुल्डोजर राज को हर हाल में रोकना होगा।

Exit mobile version