Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बाराबंकी की प्रमुख खबरों के साथ आपका मानवाधिकार अभिव्यक्ति -_——ब्यूरो चीफ चैतन्य|

2–स्वस्थ शरीर में सुंदर आत्मा निवास करती है।
-बाराबंकी – तन्दुरूस्ती हजार नियामत है और स्वस्थ शरीर में सुन्दर आत्मा निवास करती है और जब आत्मा सुन्दर और स्वच्छ होती है तो उसमें सुन्दर विचार उतपन्न होते हैं जिससे सुन्दर परिवार और फिर सभ्य समाज का निर्माण होता है जिससे एक विकाशशील देश बनता है ।
उक्त उदगार दरियाबाद क्षेत्र विधायक सतीश चन्द शर्मा ने कस्बा टिकैतनगर में सिंह आर्थोपैडिक रिहैविल्टेशन सेन्टर के उदघाटन में कही । रविवार को विधायक सतीश चन्द शर्मा ने कस्बा टिकैतनगर में सिंह आर्थोपैडिक रिहैविल्टेशन सेन्टर का उदघाटन फीता काट कर किया उदघाटन के दौरान उन्होंने बताया कि टिकैतनगर में इस सेन्टर के खुल जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आसानी से सस्ती स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हो सकेगी उन्होंने कहा कि सेन्टर के संचालक डाक्टर शुभम् सिंह की सराहना की जाए कम है कयोंकि उनके अथक प्रयास से क्षेत्र के लोगों को न्यूरो के डाक्टर परमात्मा मौर्या तथा आर्थोपैड के विशेषज्ञ डॉ सन्तोष गुप्ता की सेवाएं मिल सकेगी। विधायक सतीश चन्द शर्मा ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने कीजिम्मेदारी की शुरुआत करके सेन्टर संचालक डाक्टर शुभम् सिंह ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया है क्योकि इंसान का स्वस्थ रहना सबसे आवश्यक है इसी लिए सदियों से बताया जाता है कि स्वस्थ्य शरीर में सुन्दर आत्मा निवास करती और जब आत्मा सुन्दर और स्वच्छ होगी तो उसमें सुन्दर विचार उतपन्न होगे जिससे सुन्दर और संस्कारी परिवार बनेगा तथा अच्छे समाज व विकसित तथा समृद्ध शाली देश का निर्माण होगा । टिकैतनगर के चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कस्बा टिकैतनगर में सिंह आर्थोपैडिक रिहैविल्टेशन सेन्टर का शुभारम्भ करने के लिए संचालक डाक्टर शुभम् सिंह तथा उनके साथियों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।इस मौके नितिन सिंह मनीष आर्या रूपेश प्रताप सिंह लकी विकास द्विवेदी कर्णवीर सिंह राकेश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

1–अपर पुलिस महानिदेशक पहुचे पारिजात धाम।
बाराबंकी।अपर पुलिस महानिदेशक कानून ब्यवस्था ने सपरिवार पारिजात धाम बरोलिया स्थित पारिजात वृक्ष के दर्शन पूजन कर मनवाछित फल व पारिजात के महन्त से आर्शीवाद प्राप्त कर विश्वमानव कल्याण की कामना किया है।रविवार को ए डी जी कानून ब्यवस्था आनन्द कुमार सपरिवार पारिजात वृक्ष के दर्शन व पूजन किया।साथ मे अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा थानाध्यक्ष सफदरगंज प्रमोद कुमार पटेल राठी सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर पारिजात धाम के महन्त ने पारिजात वृक्ष की सम्पूर्ण जानकारी दिया।

3—सात बोरी में भरे कछुओं समेत दो महिलाये को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा।

बाराबंकी–कोतवाली क्षेत्र हैदरगढ़ के अन्तर्गत पोखरा रोड पर खरसतिया गाँव के निकट वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिस टाटा मैजिक चार पहिया वाहन को पुलिस ने चेकिंग हेतु रोक लिया था उस चौपहिया वाहन से 7 बोरियो में भरे हुए कच्छुए बरामद हुए है जिनकी संख्या सैकड़ो में बतायी जा रही है इन कछुओं को तस्करी हेतु ले जाया जा रहा था लेकिन तस्कर सफल नही हो सके और पहले ही उनको मय कच्छुओं समेत धर दबोचा गया बरामद कछुओं के साथ दो महिलाओ व मैजिक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।यह तस्कर अमेठी से लखनउ को जा रहे थे जिन्हें बीच रास्ते में ही पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया है।

4–समाजवादी विकास विजन व न्याय यात्रा का हुआ समापन
बाराबंकी–समाजवादी विकास एवं विजन समाजिक न्याय यात्रा के समापन पर ग्राम पंचायत बरियार पुर में अंकज यादव प्रधान के पूरे गांव में घूम कर भाजपा सरकार की विफलता के बारें में बताया गया और समाजवादी सरकार के कार्यकाल में करायेंगय विकास कार्यों को जनता को बताया गया और और राजन सिंह पूर्व प्रमुख के संचालन में व विवेक सिंह प्रधानजी के नेतृत्व में करीब सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गण उपास्थि थे जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे जिसमे जयसिंह यादव जैसी राम यादव, अमित सिंह आजाद, सतीश प्रधान, वीरेन्द्र रावत, मुन्ना बी डी सी, मनोज यादव, अमीर यादव, पप्पू यादव, फैज आलम, मो कलीम, शोले यादव, जदुनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, रोशन सिंह, अरूण सिंह, गनेशी यादव, जफर अहमद, जान मोहम्मद भोकी प्रधान, राहुल सिंह,भारत यादव, प्रभात , आदि लोग मौजूद थे,,

Exit mobile version