Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बाराबंकी जहरीली शराब कांड पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब ।

रिपोर्ट-विपिन निगम

लखनऊ(Up): हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ ने बाराबंकी के जहरीली शराब कांड मामले में जवाब तलब किया है। अदालत ने प्रमुख सचिव गृह से जानकारी मांगी है कि अबतक क्या कारवाई की गई। सुनवाई के समय राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि सभी पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख मुआवजा दिया जा चुका है। इसमें मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश भी दिए जा चुके हैं।
यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल व न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की पीठ ने याची सतेंद्र कुमार सिंह की ओर से दायर याचिका पर दिए है । याचिका दायर कर मांग की गई कि इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए और समुचित मुआवजा भी दिया जाय। विदित हो कि बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 28 लोगो की मौत हो गई थी । इस मामले में अदालत ने जवाब मांगते हुए चार सप्ताह बाद नियत किया है।

Exit mobile version