बागपत: घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की है जहाँ एक पत्ता चाट वाले के लिए भरे बाजार में ऐसा उपद्रव मचा कि आठ लोग गिरफ्तार किये गए लोगों को तमाम तरह के विवादों पर उपद्रव करते हुए देखा और सुना मगर एक पत्ता चाट वाले के लिए लाठी डंडों से हिंसक उपद्रव शायद पहली बार देखा सुना होगा|. इस उपद्रव की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है|
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
जानकारी के मुताबिक यूपी के बागपत जिले के बड़ौत इलाके में बाजार में दो चाट वालों की अगल-बगल दुकाने हैं. दोनों दुकानदार ग्राहकों की भीड़ को अपनी ओर खींचने के लिए सारे जतन करते हैं. सोमवार दोपहर को ऐसा ही हुआ, जब एक ग्राहक एक चाटवाले की तरफ बढ़ा तो दूसरे चाटवाले ने ग्राहक को अपनी दुकान पर खींच लिया.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
इसी के बाद दोनों दुकानदारों में बहस शुरू हो गई और नौबत लाठी डंडों से हिंसक मारपीट तक पहुँच. भरे बाजार में दोनों पक्षों की ओर खूब लाठियां चलीं. तमाम तमाशबीन इस मारपीट का लुत्फ उठाने के साथ वीडियो बनाते देखे गए. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी और मारपीट में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
दण्डित किये जायेंगे नियम तोड़ने वाले लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र “ढाल” है। ठाकरे ने कहा, “मास्क पहनें, अनुशासन बनाए रखें और लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें।” आगेे पढेें
कुंभ मेले पर भी मडरा रहा कोरोना का प्रकोप, इस बार होगा मात्र 28 दिन का ही आयोजन
पिछले कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल आया है और उत्तराखण्ड सरकार ने इसी को देखते हुए हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेले में दो दिन की कटौती कर दी है, अब यह मेला 30 दिन के बजाय 28 दिनों का होगा जो 28 अप्रैल तक चलेगा। सरकार ने यह फैसला साधु संतों से बात करने के बाद लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही मेले की अधिसूचना जारी की जाएगी। आगे पढें…