Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बिना दस्तावेज के अपने आधार कार्ड में बदल सकेगें, ये 5 डिटेल : UIDAI

— राम प्रकाश निगम

दिल्ली  – भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक अधिसूचना की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है, UIDAI के अनुसार कोई भी आधार कार्ड धारक बिना किसी भी दस्तावेज के अपने आधार कार्ड में अपनी पांच डिटेल्स को अपडेट कर सकता है।

पांच डिटेल्स जिनको बदल सकते हैं 
१) मोबाइल नंबर 
२) फोटो 
३) जेंडर ( लिंग )
४) बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट और आंखों का स्कैन) 
५) ईमेल ID

लेकिन सिर्फ एक बार ही कर सकेंगे अपडेट 
अधिसूचना के मुताबिक आधार कार्ड में जन्मतिथि और जेंडर (लिंग) को मात्र 1 बार ही अपडेट कर पायेंगे। लेकिन जन्मतिथि में बदलाव करने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र के साथ व इससे संबंधित दस्तावेज लेकर आधार कार्ड सेंटर जाना ही पड़ेगा।

जिसके लिए 50 रुपए अदा करने होंगे  
UIDAI ने अपने एक अन्य ट्वीट में दोहराया कि आधार कार्ड का नामांकन मुफ़्त है, जिसके लिए किसी भी एजेंट या ऑपरेटर को कार्ड बनवाने के लिये कोई भी शुल्क नहीं देना है। वहीं आधार डेटा जैसे नाम, पता आदि में कोई भी बदलाव करने के लिए, कार्ड धारकों को 50 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा। 

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट 
आधार सेवा केन्द्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया जा सकता हैं, लेकिन पते में बदलाव या अन्य किसी भी डिटेल को अपडेट करने के लिए आपको आधार केंद्र ही जाना पड़ेगा।

Exit mobile version