दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि बिहार को भी दिल्ली की तरह विकसित बनाना है, तो जनता को एनडीए को वोट देना चाहिए, क्योंकि यही गठबंधन विकास, सुरक्षा और स्थिर शासन की गारंटी है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहार को अब “जंगलराज वाले असुरक्षित हाथों” में नहीं सौंपा जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि जंगलराज के दौर में व्यापारी बिहार आने से डरते थे, न कोई उद्योग लगता था, न रोजगार के अवसर बनते थे। लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह स्थिति बदली है और अब राज्य में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि “विकास की यह गति रुकनी नहीं चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है और अपने भविष्य का निर्णय समझदारी से करती है। उन्होंने कहा कि “बीते 15-20 वर्षों में बिहार ने जो विकास की दिशा पकड़ी है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव हुआ है।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि “जिनके दामन पर घोटालों और भ्रष्टाचार के दाग हैं, वे आज किस नैतिक अधिकार से जनता से वोट मांग रहे हैं?” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “कभी बिहार में कुछ नेताओं ने पशुओं का चारा तक खा लिया, गरीबों की कमाई और किसानों की जमीनें लूटीं, और महिलाओं की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर पाए।”
रेखा गुप्ता ने कहा कि “जनता के दिलों पर राज करने वाला ही सच्चा जननायक होता है, लेकिन कुछ लोग जबरदस्ती खुद को जननायक बताने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “भ्रष्टाचार करने वाले अब जेल जाएंगे,” और आगे जोड़ा कि “जो नेता झूठ और भ्रम फैलाकर जनता को बहकाने की कोशिश करते हैं, वे न तो जनता के हितैषी हैं और न राजनीति की गरिमा के योग्य।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि “ऐसे नालायक लोग जनता की तकलीफों के बीच विदेश जाकर छुट्टियां मनाते हैं, जबकि एनडीए सरकार जनता के बीच रहकर उनके विकास और सुरक्षा के लिए काम कर रही है।”

