पटना: बिहार के खगड़िया जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जानकारी के अनुसार ज़िले में गोगरी प्रखंड के चौथा बन्नी गांव में मध्य विद्यालय चंडी टोला के दीवार के किनारे नाला का निर्माण किया जा रहा था की अचानक स्कूल की दीवार गिर गई जिससे वहां कार्यरत कई मजदूर दब गए जिनमें 6 की मौत हो गई ।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग
सूचना मिलने पर मौके पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य में जुट गए। अभी तक 6 मजदूरों की लाश को बरामद कर लिया गया है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
मृतक के परिजनों को तत्काल चार लाख का अनुदान
इस संबंध में खगड़िया के जिलाधिकारी शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि दीवार के बगल में कुछ लोग बैठे थे। वह इनकी चपेट में आ गए जिनके कारण उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के प्रति शोक प्रकट किया और उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल चार लाख का अनुदान देने का निर्देश भी दिया।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे