Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर चला सघन चेकिंग अभियान ,एक किन्नर को भी बेटिकट पकड़ा ।———————चैतन्य नारायण।

IMG-20180117-WA0121

 बाराबंकी— मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल अजय यादव के नेतृत्व में बुढवल स्टेशन पर सघन यात्री चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लखनऊ सिटी व काठगोदाम आदि नॉन स्टॉप गाड़ियों को भी रोक कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 40 अनाधिकृत बेटिकट यात्री पकड़े गए जिन्हें बस द्वारा ले जाया गया इस दौरान एक किन्नर को भी पकड़ कर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई प्रभारी निरीक्षक अजय यादव ने बताया कि ट्रेन पर बेटिकट चलने वाले किन्नरो की कई शिकायते भी मिली थी ट्रेन में यात्रा करने वाले महिला व विकलांग कोचों में भी सघन चेकिंग की जा रही है 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध वस्तु आदि पर निगरानी की जा रही है जिसके लिए आर0पी0ऍफ़0 ने त्वरित कार्रवाई के लिए 182 हेल्पलाइन नंबर वह जीआरपी ने 1512 नंबर चलाया है बुढवल स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान के तहत सीटीआई राजकुमार व जीआरपी व आर0पी0एफ0 बल मुस्तैद रहा
Exit mobile version