Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बेलग्रेड में इस्राइली दूतावास की सुरक्षा में तैनात अधिकारी पर हमला, जवाबी गोलीबारी में हमलावर ढेर

बेलग्रेड में इस्राइली दूतावास की सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी पर एक अज्ञात हमलावर ने क्रॉसबो (धनुष के आकार का हथियार) से हमला किया। जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद अधिकारी ने हमलावर पर गोली चलाकर जवाब दिया। सर्बिया के गृह मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। 

गृह मंत्री इविका डैसिक ने एक बयान में कहा कि हमलावर ने अधिकारी पर (क्रॉसबो से) एक तीर चलाई, जो उनकी गर्दन पर लगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी ने आत्मरक्षा के लिए हमलावर पर गोली चलाई। जिसके चलते वो घायल हुआ और उसकी मौत हो गई। 

बयान में कहा गया कि पुलिस अधिकारी को बेलग्रेड के मुख्य आपातकालीन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गर्दन से तीर को निकालने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा। 

घटना को लेकर इस्राइल के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि आज बेलग्रेड में इस्राइली दूतावास के आसपास के क्षेत्र में आतंकवादी हमले का प्रयास किया गया। दूतावास बंद है और कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है। 

इस्राइल का दूतावास बेलग्रेड मं अमेरिकी दूतावास से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसकी सुरक्षा एक विशिष्ट पुलिस इकाई करती है, जिसमें सभी स्वचालित (ऑटोमैटिक) हथियारों से लैस अधिकारी होते हैं। गाजा में युद्ध के बावजूद सर्बिया के इस्राइल के साथ अपने करीबी संबंध बने हुए हैं। 

गृहमंत्री ने कहा कि हमलावर की अभी पहचान की जा रही है। हमला किस मकसद से किया गया था, उसकी भी जांच की जा रही है। 

Exit mobile version