Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बोरिस जॉनसन: ब्रिटेन तालेबान से ज़रूरत पड़ने पर करेगा सहयोग

बोरिस जॉनसन: ब्रिटेन तालेबान से ज़रूरत पड़ने पर करेगा सहयोग

Boris Johnson

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर लंदन तालेबान गुट से अफगानिस्तान में सहयोग करेगा।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान में अपने विदेशमंत्री के क्रियाकलापों का बचाव करते हुए कहा कि मैं लोगों को यह इतमीनान दिलाना चाहता हूं कि तालेबान गुट के साथ हमारा राजनीतिक व कूटनयिक सहयोग जारी रहेगा अलबत्ता ज़रूरत पड़ने की स्थिति में।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने कहा कि काबुल हवाई अड्डे की स्थिति थोड़ा बेहतर हुई है जहां अफगानिस्तान से निकलने के लिए हज़ारों निराश अफगान जमा हैं। ब्रिटेन की सरकार ने घोषणा की है कि पिछले शनिवार से अब तक 1615 लोग अफगानिस्तान से निकल चुके हैं। ब्रितानी सरकार की घोषणा के अनुसार 399 ब्रितानी और उनसे संबंधित लोग, ब्रितानी दूतावास के 320 कर्मचारी व कूटनयिक और 402 अफग़ानी भी इस देश से निकलने वालों में शामिल हैं।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जब उनसे पूछा गया कि क्या अब भी वह इस देश के विदेशमंत्री डोमेनिक राब पर भरोसा करते हैं तो उन्होंने कहा कि वह राब पर पूरा भरोसा रखते हैं। ब्रिटेन के विदेशमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अफगान संकट से निपटने में सही से काम नहीं किया है।

Exit mobile version