Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

भाजपा सांसद ने ही ममता को रोम जाने से रोकने पर मोदी सरकार को घेरा !

भाजपा सांसद ने ही ममता को रोम जाने से रोकने पर मोदी सरकार को घेरा !

subramanian swamy

भाजपा सांसद ने ही, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोम में होने वाले वैश्विक शांति सम्मेलन में शामिल होने की इजाज़त न देने पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने मोदी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट करते हुए पूछा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रोम में होने जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने से क्यों रोक दिया? कौन सा कानून उन्हें जाने से रोकता है?

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल, बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि अक्टूबर में रोम में होने वाले एक वैश्विक शांति सम्मेलन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें मंजूरी देने से इनकार कर दिया.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मंजूरी नहीं जाने पर सवाल उठाते हुए ममता ने कहा कि केंद्र उनसे ईर्ष्या करता है और इसलिए उनका अपमान किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरे से देश का गौरव जुड़ा है. बैठक में सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व किया जाएगा. तुम सिर्फ हिंदुओं की बात करते हो… मुझे एक हिंदू के रूप में आमंत्रित किया गया था, आपने मुझे अनुमति क्यों नहीं दी? आप हिंदू धर्म के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. यह जलन है. सिर्फ जलन.

Exit mobile version