Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

भारत अमेरिका की धमकी के बावजूद, रूस से ख़रीदेगा एस-400 : एस जयशंकर

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का कहना है कि उनका देश अमरीकी धमकियों के बावजूद उनका देश रूस से मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400 ख़रीदेगा।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को वाशिंगटन में अपने अमरीकी समकक्ष माइक पोम्पियो से मुलाक़ात से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा, नई दिल्ली को सैन्य उपकरण और तेल ख़रीदने के लिए किसी से इजाज़त लेने की ज़रूरत नहीं है।

जयशंकर का कहना था कि भारत अपने फ़ैसलों में स्वाधीन है और किसी भी देश को नई दिल्ली के मामलों में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है।

ग़ौरतलब है कि भारत, रूस से 5 अरब डॉलर से भी अधिक मूल्य की मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400 ख़रीद रहा है, जिस पर अमरीका को कड़ी आपत्ति है और उसने प्रतिबंध तक की धमकी दे डाली है।

अमरीका ने पहले ही एस-400 ख़रीदने के लिए तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। 

Exit mobile version