Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

भारत में एक बार फिर चार हज़ार के पार कोरोना मौतों का आंकड़ा

तीसरी लहर के बारे में भारत में कोरोना की जारी हुई चेतावनी

India Covid 19 Update

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर, कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है लेकिन चिंता की बात यह है कि मृतकों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है. कोरोना से मृत लोगों की संख्या के एक बार फिर 4000 से ऊपर दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस अवधि में 4002 लोगों की मौत हुई है. दैनिक मामलों के लिहाज से शनिवार को दर्ज नए मामले पिछले 70 दिनों में सबसे कम हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 93 लाख से ऊपर (2,93,59,155) हो गई है. अब तक 3,67,081 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान जा चुकी है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,21,311 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक 2,79,11,384 लोग जानलेवा वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. देश में एक्टिव मरीज 11 लाख के नीचे (10,80,690) आ गए हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 34,33,763 खुराकें लोगों को दी गई हैं जबकि अब तक 24,96,00304 डोज दी जा चुकी है.

Exit mobile version