Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

भारत, हुर्मुज़ स्ट्रेट में सैनिक नहीं भेजेगा : नरेंद्र मोदी

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनका देश किसी भी स्थिति में फ़ार्स की खाड़ी और हुर्मुज़ स्ट्रेट में अपने नौसैनिक नहीं भेजगा।

नरेंद्र मोदी ने रूस के विलादि वेस्तोक नगर में पूर्वी आर्थिक संघ की बैठक में अपने भाषण के दौरान इस सवाल के जवाब में कि क्या भारत फ़ार्स की खाड़ी और हुर्मुज़ स्ट्रेट में सैनिक भेजेगा? कहा कि नई दिल्ली की कोशिश है कि वहां हस्तक्षेप न करे। उन्होंने इसी के साथ कहा कि फ़ार्स की खाड़े के क्षेत्र में समुद्री जहाज़ों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।

ज्ञात रहे कि फ़ार्स की खाड़ी में अमरीका की उपस्थिति के कारण यहां तनाव में वृद्धि के चलते वाॅशिंग्टन ने कुछ समय पहले इस जलक्षेत्र में समुद्री जहाज़ों की आवाजाही को सुरक्षित बनाने के बहाने एक समुद्री गठजोड़ बनाने की बात कही थी और अनेक देशों को इसके लिए आमंत्रित किया था लेकिन अधिकतर देशों ने उसके सुझाव का नकारात्मक जवाब दिया है जिससे इस सुझाव की अनुपयोगिता स्पष्ट हो गई है। पश्चिमी एशिया में अमरीका की अवैध सैन्य उपस्थिति ही इस क्षेत्र में अमरीका व ईरान के बीच तनाव का मुख्य कारण है।

Exit mobile version