Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ममता बनर्जी का कैबिनेट विस्तार 8 महिलाओं समेत 43 मंत्री हुये शामिल

ममता बनर्जी का कैबिनेट विस्तार 8 महिलाओं समेत 43 मंत्री हुये शामिल

MLA

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी का कैबिनेट, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद तीसरी बार राज्य की सीएम बनीं ममता बनर्जी के कैबिनेट के मंत्रियों की शपथ दिलाई. राजभवन के थ्रोन हॉल में सीएम ममता बनर्जी की उपस्थिति में राज्यपाल ने मंत्रियों को शपथ दिलाना आरंभ किया है. राज्य मंत्रिमंडल में 8 महिलाएं हैं. अमित मित्रा, ब्रात्य बसु, रथीन घोष ने वर्चुअली इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

ममता बनर्जी का कैबिनेट

43 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, पूर्व आईपीसी अधिकारी हुमायूं कबीर सहित कई नए चेहरे हैं, जो पहली बार ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. अमित मित्रा को टिकट नहीं दिया गया था लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपराह्न तीन बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक है. मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट दर्जे के मंत्री हैं, तो 10 को स्वतंत्र प्रभार और 9 राज्य दर्जा के मंत्री हैं. इस मंत्रिमंडल में ही सभी मंत्रियों के विभागों का बंटबारा किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग खुद अपने पास रखेंगी, जबकि पुराने मंत्रियों के विभागों में कुछ फेरबदल हो सकते हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ममता बनर्जी के नए मंत्रिमंडल में पुराने मंत्रियों में सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, फिरहाद हकीम, अरुप विश्वास, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, साधन पांडेय, ज्योतिप्रिय मल्लिक, बंकिम चंद्र हाजरा, सोमेन महापात्रा, मलय घटक, अरुप विश्वास, उज्जवल विश्वास, अरुप राय, चंद्रनाथ सिन्हा, ब्रात्य बसु, डॉ शशि पांजा, जावेद खान, स्वपन देवनाथ और सिद्दिकुल्ला चौधरी जैसे मंत्रियों को फिर से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राज्यसभा के पूर्व एमपी मानस रंजन भुइयां, रथीन घोष, पुलक राय और बिप्लव मित्रा को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बंकिम हाजरा, रथीन घोष, पुलक रॉय, बिप्लव मित्र, हुमायूं कबीर, अखिल गिरि, रत्ना दे नाग, बीरवाह हांसदा, ज्योत्सना मांडी, मनोज तिवारी, सिउली साहा, बुलचिकी बराईक, दिलीप मंडल, अकरुज्जमान, श्रीकांत महतो और परेश अधिकारी को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

Exit mobile version