Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मरते बिलखते लोग, देश का मुखिया बेखौफ़..!! भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड 4,12,373 नए केस, 3979 मौतें

मरते बिलखते लोग, देश का मुखिया बेखौफ़..!! भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड 4,12,373 नए केस, 3979 मौतें

कोरोना

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर चार लाख के पार हो गए, वहीँ मौतों के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना और देश में लगभग 4000 लोग एक दिन में इस महामारी का शिकार बने.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,10,70,852 हो चुकी है जबकि मृतकों की संख्या 2 30 151 पहुँच गयी है। पिछले 24 घंटों में 4,12,373 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीँ 3979 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी 35,62,715 सक्रिय मामले हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में वहां 57,640 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 48,80,542 लाख पहुंच गई है. वहीं, 920 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली में सामने आ रहे हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तीन लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. मामलों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से शहर में अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. कर्नाटक में 50,112 नए केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही पूरे कर्नाटक में कोरोना मामलों की संख्या 17,41,046 लाख पहुंच गई है.

Exit mobile version