Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मस्क ने 41.39 अरब डॉलर की पेशकशट्विटर को खरीदने के लिए दी 

मस्क ने 41.39 अरब डॉलर की पेशकशट्विटर को खरीदने के लिए दी

Elon Musk

अरबपति एलॉन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है. टेस्ला के सीईओ मस्क ने 41.39 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में पता चला है कि उन्होंने कैश में 54.20 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है. इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी के बोर्ड में जगह को ठुकरा दिया था. मस्क के 54.20 अरब डॉलर प्रति शेयर के ऑफर प्राइस में 1 अप्रैल को ट्विटर के शेयर के क्लोजिंग प्राइस पर 38 फीसदी प्रीमियम का पता चलता है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

टेस्ला के फाउंडर और सीईओ मस्क ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि ट्विटर के पास असाधारण क्षमता है. उन्होंने कहा कि वे इसे अनलॉक करेंगे. मस्क की पेशकश के बाद ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि ट्विटर का बोर्ड टेस्ला प्रमुख एलॉन मस्क की ओर से सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण करने के अनचाहे, नॉन-बाइंडिंग ऑफर का आकलन करेगा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

एलॉन मस्क ट्विटर पर सबसे एक्टिव यूजर्स में से एक हैं. वे लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जो बदलाव वे चाहते हैं, उनके बारे में बात करते रहे हैं. उनके हिस्सेदारी को खरीदने के ऐलान करने के बाद कंपनी ने उन्हें बोर्ड में जगह देने की पेशकश की थी, जिससे वे सबसे बड़े इंडीविजुअल शेयरहोल्डर बन गए थे.

Exit mobile version