Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

महबूबा मुफ़्ती का बयान: शाहरुख के बेटे आर्यन को मिल रही है ख़ान होने की सजा

महबूबा मुफ़्ती का बयान: शाहरुख के बेटे आर्यन को मिल रही है ख़ान होने की सजा

Drug Case

ड्रग्स के मामले में NCB के शिकंजे में कसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शाहरुख के बेटे आर्यन पर इसलिए कार्रवाई की जा रही है क्योंकि उसके नाम में ख़ान जुड़ा है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मुफ्ती ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार लखीमपुर खीरी की घटना को नजरअंदाज किए हुए है. उसे वहां पर होने वाली घटनाएं नहीं दिख रही हैं और एक 23 साल के बच्चे को सरकारी एजेंसियां निशाना बना रही हैं. पीडीपी प्रमुख ने बीजेपी पर अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए मुसलमानों पर जुल्म ढाए जाने का भी आरोप लगाया.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के मामले में उदाहरण पेश करने के बजाय, केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे पड़ी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उस लड़के का उपनाम ख़ान है. न्याय का उपहास उड़ाकर बीजेपी के कोर वोट बैंक को खुश करने और उनकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है.’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए ‘बाहुबल’ के इस्तेमाल की नीति का आरोप लगाते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मुफ्ती ने दावा किया कि अनंतनाग जिले में बीते गुरुवार को सीआरपीएफ कर्मियों की गोलियों से ढेर हुए एक मुस्लिम व्यक्ति के परिजनों से मिलने न देने के लिए उन्हें नजरबंद रखा गया है.

Exit mobile version