Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पानी को लेकर बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसा, औरंगाबाद के पुराने इलाके में अभी भी तनाव। राजनीति का समावेश ???—- रिपोर्ट – सी पी मेहता

पानी की अवैध लाईन को काटने पर दूसरे समुदाय का आरोप है कि खाशकर एक ही समुदाय के अवैध पाईप लाईन को ही काटा जा रहा है क्यों ? राजनीति का समावेश कहां तक जायज ? जबकि औरगांबाद एक संवेदनशील क्षेत्र होते हुये भी एक माह से औरगांबाद में पुलिस महकमें का एक बड़ा पद खाली क्यों ?

— “मानवाधिकार अभिव्यक्ति”

महाराष्ट्र – औरंगाबाद में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी. औरंगाबाद के पुराने इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. दंगाइयों पर काबू पाने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं. हिंसा में अब तक दो व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि 15 पुलिसकर्मियों सहित 42 से अधिक लोग घायल हुए हैं , फिलहाल धारा 144 लागू , स्पे. सी पी की अपील अफवाहों से बचें , शांतता बनाये रखें , उपद्रवियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version