Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आहट को इससे समझा जा सकता है कि पूरे राज्य में रविवार से नाईट कर्फ्यू का फैसला

महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आहट को इससे समझा जा सकता है कि पूरे राज्य में रविवार से नाईट कर्फ्यू का फैसला

UDDHAV THAKRE

मुंबई: महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आहट, राज्‍य में कोरोना संक्रमण के बेतहाशा बढ़ते मामलों के मद्देनजर उद्धव सरकार ने पूरे राज्‍य में रविवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अब पूरे महाराष्ट्र में रात 8 बजे मॉल्स बंद कर दिए जाएँ .

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मुंबई में 5000 से ज़्यादा मामले
मुंबई शहर में इस समय रोजाना लगभग 5,000 मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आहट, कोरोना संक्रमण के कारण बने हालात के चलते लोगों की रोज़ी रोटी पर फिर आफ़त है इसलिए अब पूरी एरिया को जल्द टीका लगाने की मुहिम बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) ने शुरू कर दी है. ये पहली एरिया है जहां के लिए अलग से वैक्सीन सेंटर शुरू हुए हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बेड क्षमता को बढ़ाने की बात
महानगर मुंबई की बात करे तो शहर में 40% कोविड बेड, 30% आईसीयू बेड और 27% वेंटिलेटर बेड फ़िलहाल ख़ाली हैं, बढ़ते मामले को देखते हुए 15,000 की कोविड बेड क्षमता को बढ़ाकर बीएमसी 21,000 कर रही है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पूरे महाराष्ट्र में क़रीब 50% कोविड बेड फ़िलहाल ख़ाली बताए जा रहे हैं. सरकार अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन सब जुटाने में लगी है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version