Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

महिला क्रिकेट स्टार हरमनप्रीत कौर भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

महिला क्रिकेट स्टार हरमनप्रीत कौर भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला क्रिकेट टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. करीब 32 साल की हरमनप्रीत कौर ने ट्विटर पर लिखा है कि दुर्भाग्यवश, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं. मैं ठीक हूं और अपने डॉक्टर की सलाह के बाद मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान जो भी मेरे संपर्क में आए थे, उनसे मेरा खास अनुरोध है कि कृपया करके अपनी टेस्ट करा लें. भगवान के आशीर्वाद से मैं फिर से मैदान पर वापसी करूंगी. आप सभी से अनुरोध है कि कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कप्‍तान हरमनप्रीत कौर हाल ही में लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की हिस्सा थीं. हालांकि चोट के कारण वह टी20 सीरीज में नहीं खेल पाई थी और उनकी जगह स्मृति मंधाना ने कप्तानी की थी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

भारत वनडे सीरीज 1-4 से और टी20 सीरीज 1-2 से हार गई थी. हरमनप्रीत से पहले पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान, पूर्व कप्‍तान एस बद्रीनाथ, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और ये सभी खिलाड़ी हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version