Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मायावती के गले नहीं उतर रही पेगासस जासूसी विवाद में सरकार की सफाई

मायावती के गले नहीं उतर रही पेगासस जासूसी विवाद में सरकार की सफाई

Mayawati

देश में पेगासस जासूसी विवाद पर मचे हाहाकार के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और देश की भी भलाई इसी में है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर इसकी पूरी स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच यथाशीघ्र कराई जाए।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जासूसी मामले में मंगलवार को दो ट्वीट करके निशाना साधा और कहा कि जासूसी का गंदा खेल और ब्लैकमेल आदि कोई नई बात नहीं किन्तु काफी महंगे उपकरणों से निजता भंग करके मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, अफसरों और पत्रकारों आदि की सूक्ष्म जासूसी करना अति-गंभीर और खतरनाक मामला है जिसका भण्डाफोड़ हो जाने से यहाँ देश में भी खलबली और सनसनी फैली हुई है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने कहा कि इसके सम्बंध में केन्द्र की बार-बार अनेकों प्रकार की सफाई, खण्डन और तर्क लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रहे हैं। सरकार और देश की भी भलाई इसी में है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर इसकी पूरी स्वतंत्र और निष्पक्ष जाँच यथाशीघ्र कराई जाए ताकि आगे जिम्मेदारी तय की जा सके।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version