Home जम्मू - कश्मीर पुलवामा में तीन मिलिटेंट को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में किया ढेर

पुलवामा में तीन मिलिटेंट को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में किया ढेर

0
पुलवामा में तीन मिलिटेंट को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में किया ढेर
शोपियां एनकाउंटर Indian Armi

श्रीनगर: शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में मिलिटेंट और सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन मिलिटेंट मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके के मंडूरा में मिलिटेंट्स की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान चलाया था।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

मिलिटेंट ने सुरक्षा बलों पर की गोलीबारी

पुलिस ने कहा कि मिलिटेंट्स ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा मारे गए आतंकवादी की पहचान वारिस हसन, आरिफ बशीर और एहतेशाम-उल-हक के रूप में हुई है। तीनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

पुलिस ने कहा कि तीनों कथित रूप से कई आतंकवादी अपराधों में शामिल थे, जिनमें इस साल दो जनवरी को त्राल बस स्टैंड के पास हुआ ग्रेनेड हमला शामिल है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलवामा जिले के लेलहार इलाके में आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों ने वहां भी घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान चलाया।

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

Download now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here