27 C
Mumbai
Wednesday, October 30, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मिस्र ने दिया गाजा में दो दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव, इस्राइली बंधकों की रिहाई के बदले रखी ये शर्त

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने रविवार को बताया कि मिस्र ने गाजा में दो दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव दिया है। इसका उद्देश्य कुछ फलस्तीनी कैदियों के लिए चार इस्राइली बंधकों की अदला-बदली है। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव में इस्राइली बंधकों की रिहाई के अलावा 10 दिनों की बातचीत भी शामिल है। पिछले हफ्ते इस्राइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार ने इसे इस्राइल की राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट में प्रस्तुत किया था। अधिकांश मंत्रियों और सुरक्षा अधिकारियों ने इस विचार का समर्थन किया, जबकि वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने इसका विरोध किया। 

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव को मतदान के लिए न रखने का प्रस्ताव चुना। उन्होंने रोनेन बार को बातचीत के लिए मिस्र वापस भेज दिया। इस्राइली मीडिया ने बताया कि हमास ने मिस्र के प्रस्ताव को स्वीकार करने की इच्छा जताई। उन्होंने इस्राइल से यह आश्वासन भी मांगा कि इस्राइल भी मिस्र के प्रस्ताव का पालन करेगा। मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया ने बंधकों की रिहाई को लेकर सीआईए निदेशक बिल बर्न्स और कतर के प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से बातचीत के लिए रविवार को दोहा का दौरा किया। मिस्र में हाल ही के बैठक में डेविड बार्निया ने बंधकों की रिहाई के बदले गाजा से निकलने का सुरक्षित मार्ग की पेशकश की थी

एक रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने इस प्रस्ताव को तुरंत खारिज कर दिया।। हमास के उप-प्रमुख खलील अल-हया ने दावा किया कि यह प्रस्ताव हमास के बारे में इस्राइल की गलतफहमी को दिखाता है। इसमें संघर्ष को और लंबा खींचने का जोखिम है। हालांकि, मिस्र बातचीत के लिए कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं भेज रहा है। पिछले साल सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला किया था। इस हमले में हजारों इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई थी। हमले के साथ हमास ने 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। ऐसा बताया जा रहा है कि 97 नागरिकों को हमास ने अभी तक बंधक बना रखा है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here