Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मैनपुरी: जिला कारागार में बंदी को बेरहमी से पीटा, लिवर फटने से हुई मौत, एसपी ने दरोगा किया लाइन हाजिर।

रिपोर्ट-विपिन निगम

मैनपुरी(यूपी): जनपद मैनपुरी के जिला कारागार में बंदी की मौत बीमारी से नहीं बल्कि मारपीट से हुई थी। उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसका लिवर फट गया। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। रविवार को सात घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ।
परिजनों की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं जेल के सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों को बंदी के साथ मारपीट करते देखा गया है।

थाना किशनी पुलिस ने शुक्रवार को छोटू उर्फ विनय व उसके भाई ब्रजेश को अवैध कच्ची शराब के मामले में जेल भेजा था। शाम के समय उसकी तबियत बिगड़ गई तो जेल अस्पताल में भर्ती कराया था।

शनिवार की सुबह एंबुलेंस से छोटू को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजनों ने थाना पुलिस पर मारपीट करने, झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन किया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है। रिपोर्ट में मारपीट की बात सामने आई है। वहीं मौत की वजह लिवर फटने से अंदरूनी रक्तस्राव बताया गया था। मृतक के शरीर पर 16 से 17 चोट के निशान भी पाए गए हैं।

मृतक के चाचा तिलक सिंह की तहरीर पर कोतवाली में दरोगा सोहनपाल और जेल प्रशासन के विरुद्ध धारा 386, 304 और 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं एसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।

एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। जांच इंस्पेक्टर को सौंपी गई है, प्रारंभिक जांच में जेल में मारपीट की बात सामने आई है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version