Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मैनपुरी में डॉक्टरों व स्टाफ ने हेलमेट लगाकर किया काम।

रिपोर्ट -विपिन निगम

मैनपुरी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सुरक्षा न मिलने से नाराज चिकित्सकों, कर्मचारियों ने गुरुवार को हेलमेट लगाकर काम किया। चिकित्सक, कर्मचारी पिछले दो दिन से सुरक्षा की मांग को लेकर काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं। उधर डीएम ने सुरक्षा की मांग के दृष्टिगत इमरजेंसी में पुलिस चौकी की स्थापना के लिए शासन को पत्र लिख दिया है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बीते 10 जुलाई को महिला की मौत से नाराज तीमारदारों ने चिकित्सक डा. राजेश यादव, फार्मासिस्ट गौरव गुप्ता तथा अन्य कर्मचारियों पर हमला बोल दिया था। इस हमले के आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। घटना के बाद इमरजेंसी के चिकित्सकों, कर्मचारियों ने इमरजेंसी के बाहर पुलिस चौकी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर रखे हैं। दो दिनों से चिकित्सक काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं। गुरुवार को इमरजेंसी में हेलमेट लगाकर काम किया गया। हेलमेट लगाकर काम कर रहे चिकित्सक डा. पीके दुबे, कर्मचारी नृपेंद्र कुमार, सोनू शाक्य आदि का कहना था कि ड्यूटी के दौरान सुरक्षा प्रथम है। प्रशासन सुरक्षा नहीं दे पा रहा। इसलिए स्टॉफ ने सुरक्षा के लिए विरोध स्वरूप हेलमेट लगाकर काम शुरू किया है। प्रशासन यदि सुरक्षा नही देगा तो स्टॉफ सामूहिक हड़ताल पर जाने का विचार करेगा।

Exit mobile version