Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मोदी सरकार की अर्थव्यस्था के मोर्चे पर बड़ी नाकामी, 40 वर्षों के कालखण्ड की सबसे बड़ी गिरावट

इकोनॉमिक सर्वे का शेयर बाजार ने जीडीपी ग्रोथ के अनुमान का किया स्वागत

GDP

मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली: जीडीपी का डेटा सामने आ गया है. जनवरी-मार्च तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 1.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2020-21 में देश की अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की गिरावट रही है. वित्त वर्ष 2019-20 में देश की अर्थव्यवस्था में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी. तिमाही आधार पर प्रदर्शन पर गौर करें तो इस साल मार्च तिमाही में 1.6 फीसदी की तेजी रही जबकि मार्च 2020 तिमाही में ग्रोथ रेट 3 फीसदी रहा था.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

चीन में जनवरी-मार्च तिमाही में 18.30 फीसदी का ग्रोथ

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में देश की अर्थव्यवस्था में 23.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में 7.5 फीसदी की गिरावट आई थी. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 0.40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी. वहीं, इधर चीन ने जनवरी-मार्च तिमाही में 18.30 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जो डेटा आया है वह पहले के अनुमान से भी कम

यह रिपोर्ट नेशनल स्टेटिक्स ऑफिस यानी NSO की तरफ से जारी की गई है. NSO का अनुमान था कि वित्त वर्ष 2020-21 में देश की अर्थव्यवस्था में 7.7 फीसदी की गिरावट आएगी. यह अनुमान जनवरी 2021 में लगाया गया था. कोरोना नई वेव आने के बाद NSO ने इस अनुमान को रिवाइज किया और कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में देश की इकोनॉमी में 8 फीसदी की गिरावट आएगी. हालंकि जो डेटा आया है वह पहले के अनुमान से भी कम है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version