Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मोदी सरकार ने डियरनेस अलाउंस को किया डबल, 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को पहुंचेगा फायदा

मोदी सरकार ने डियरनेस अलाउंस को किया डबल, 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को पहुंचेगा फायदा

Ministry of Labour and Employment

मोदी सरकार ने डियरनेस अलाउंस, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट ने वेरिएबल डियरनेस अलाउंस को डबल करने का फैसला किया है. इसका फायदा 1.5 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा. पहले वेरिएबल डियरनेस अलाउंस 105 रुपए प्रति महीना था जिसे बढ़ाकर 210 रुपए प्रति महीना कर दिया गया है. नया वेरिएबल महंगाई भत्ता 1 अप्रैल 2021 से लागू होगा. सरकार के इस फैसले से सेंट्रल गवर्नमेंट के एंप्लॉयी और वर्कर्स के लिए मिनिमम वेज में बढ़ोतरी होगी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मोदी सरकार ने डियरनेस अलाउंस को किया डबल

श्रम मंत्रालय के इस फैसले का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों, माइन्स, ऑयल फील्ड, पोर्ट कर्मचारियों को मिलेगा. इसका लाभ कॉन्ट्रैक्ट और कैजुअल दोनों वर्कर्स को मिलेगा. चीफ लेबर कमिश्नर DPS नेगी ने कहा कि महंगाई भत्ता को प्रति महीना 100 फीसदी बढ़ाया गया है. अब यह 105 रुपए प्रति महीना की जगह 210 रुपए प्रति महीना मिलेगा.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इस समय पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. ऐसे में सेंट्रल गवर्नमेंट के सभी शेड्यूल एंप्लॉयी के लिए यह बड़ी राहत है. बता दें कि वेरिएबल डियरनेस अलाउंस ऐवरेज कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version