Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मोहाली ग्रेनेड हमले की सिख फॉर जस्टिस ने ली ज़िम्मेदारी

मोहाली ग्रेनेड हमले की सिख फॉर जस्टिस ने ली ज़िम्मेदारी

Mohali Grenade Attack

पंजाब के मोहाली में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान की मांग करने वाले संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली है. खबर यह भी है कि सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब में हुए हमले के बाद हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे ही हमले की धमकी दी है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पन्नू की ओर से हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा और चाकचौबंद की जा रही है. पन्नू की ओर से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी गई है कि ऐसा हमला शिमला में भी किया जा सकता है. उसने कहा है कि सिख समुदाय को उकसाया ना जाए.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में हुए धमाके की जांच की जा रही है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मान ने अपने आवास पर पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और घटना पर रिपोर्ट मांगी है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version