Home उत्तरप्रदेश यूपी एटीएस के हाथ लगी बडी कामयाबी, धरे दो गद्दार सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ भेजते थे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को

यूपी एटीएस के हाथ लगी बडी कामयाबी, धरे दो गद्दार सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ भेजते थे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को

0
यूपी एटीएस के हाथ लगी बडी कामयाबी, धरे दो गद्दार सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ भेजते थे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को
यूपी एटीएस के हाथ लगी बडी कामयाबी

लखनऊ : भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएँ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजने वाला सेना का भूतपूर्व जवान व एक अन्य अभियुक्त गोधरा, गुजरात से यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया|

यूपी ATS ने आज प्रेस नोट जारी कर बताया कि एटीएस, उत्तर प्रदेश को मिलिट्री इंटेलीजेन्स, लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई कि पैसों के लालच में एक पूर्व सैनिक, सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी व अन्य देशों को भेजता है l UP ATS द्वारा इस सूचना को विकसित किया गया तो पाया गया कि एक व्यक्ति जिसका नाम सौरभ शर्मा है ने पैसों के बदले सेना से जुडी गोपनीय जानकारियाँ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजी है l

जानकारी के मुताबिक अभियुक्त सौरभ शर्मा को पूछताछ के लिए ATS मुख्यालय बुलाया गया था, जहाँ उससे पूछताछ की गयी l पूछताछ के दौरान सौरभ ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके द्वारा सेना की गोपनीय सूचनाएँ समय-समय पर व्हाट्सएप के माध्यम से पैसों के लालच में PIO नेहा शर्मा को भेजी थी, जिसके बदले में अभियुक्त को समय-समय पर विभिन्न माध्यमों एवं बैंक खातों में PIO द्वारा पैसे भिजवाए गए ।

अभी डाउनलोड करें! 👇👇👇
https://sharechat.onelink.me/3i9Y/37706d64

अभियुक्त सौरभ शर्मा को देश की अखंडता एवं संप्रभुता भंग करने और गोपनीय दस्तावेज अनधिकृत रूप से विदेशी एजेंसी को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में मु.अ.सं.-02/2021 अंतर्गत धारा–120बी, 123 आई.पी.सी., 13 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1967 व धारा 3, 4, 5 व 9 शासकीय गोपनीयता अधिनियम, थाना-एटीएस, जनपद-लखनऊ पर पंजीकृत किया गया ।

इस सिलसिले में अभियुक्त सौरभ शर्मा को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के कहने पर सौरभ शर्मा को पैसा भेजने वाले अभियुक्त अनस गितैली को पंचमहल, गोधरा, गुजरात से गिरफ्तार किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here