Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी बनता जा रहा महिलाओं के शोंषण का अड्डा ? अब निर्दलीय विधायक व उसके बेटे समेत तीन लोगों पर रेप का केस दर्ज..!!

उत्तर प्रदेश : भदोही जिले के निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा व उनके बेटे समेत तीन लोगों पर रेप का केस दर्ज किया गया है। वाराणसी की एक युवती ने ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक विजय मिश्रा व उनके बेटे पर पिछले करीब 6 साल से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

2014 का है मामला
युवती ने कहा कि 2014 में विधायक ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें उसे गायन के लिए वाराणसी से बुलाया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान जब लड़की कमरे में कपड़े चेंज कर रही थी, उसी समय विधायक कमरे में आया और पहली बार उसका रेप किया।

जान से मारने की धमकी भी दी
इसके बाद फोन करके विधायक युवती से गंदी बातें करता रहता था। यही नहीं उसे मिलने के लिए धमकी देकर बुलाता रहता था। विधायक ने युवती से कहा था कि किसी से भी बताओगी तो जान से मार देंगे। इसके साथ ही युवती ने इस मामले में विधायक के बेटे और एक अन्य को भी आरोपी बनाया है। विधायक के खिलाफ गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version