मेरठ: यूपी में अपराधी कानून-व्यवस्था को दिखा रहे हैं ठेंगा, एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी से बंगाल तक बड़े बड़े दावे करते फिर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ बदमाश दिनदहाड़े लोगों पर गोलियां बरसा कर उनके दावों की पोल खोल रहे हैं| आज सुबह ही लखनऊ में सांसद के बेटे पर फायरिंग के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के व्यस्तम शहर मेरठ में असमाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की जिसमें एक दूकान पर खड़ी एक छात्रा को गोली लग गयी| छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है|
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
छात्रा को लगी गोली
गौरतलब है उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में बुधवार शाम को फायरिंग की एक वारदात हुई । बताया जा रहा है कि माधवपुरम में अंकित कौशिक की कॉस्मेटिक की दुकान है। दुकान पर तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान दुकान पर सामान लेने के लिए आई एक छात्रा को गोली लग गई। भरे बाजार में गोली चलने से व्यापारी और स्थानीय लोगों में खलबली मच गई।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे
एक बदमाश की हुई पहचान
घटना पर मेरठ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र में अज्ञात युवको द्वारा अचानक फायर होने से उपरोक्त छात्रा घायल हो गयी थी, जिसका ईलाज हो रहा है युवती की हालत सामान्य है, प्राप्त सीसीटीवी फुटैज के आधार पर एक युवक की पहचान वेदांत के रुप में हुई है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
शैंकी वर्मा ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल
वहीँ प्रसपा नेता शैंकी वर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह कैसी महिला सुरक्षा है| दिन दहाड़े बेख़ौफ़ बदमाश गोलियां चला रहे हैं जिसमें एक एक गोली कोमल (छात्रा) को लगी है |
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
व्यापारियों में दहशत
भरे बाजार में गोली चलने से व्यापारी और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि ये फायरिंग लोगों में और खासकर व्यापारियों में दहशत फैलाने के लिए की गयी है| पुलिस मामले की जांच कर रही है।