Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी में इकलौता ऐसा मंदिर, जहा होती है रावण की पूजा।

स्पेशल रिपोर्ट- विपिन निगम

भारत हमेशा से इतिहास और महान उपलब्धियों के बारे में जाना जाता है ऐसा ही एक मामला आज हम आपको ऐसे ही एक और रहस्य के बारे में बताने जा रहे है। जिसके जिसके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा। उत्तर प्रदेश में  एकमात्र रावण का मंदिर कानपुर शिवाला में है जो दशहरे के दिन खुलता है। उनके दर्शन के लिए दशहरे के दिन यहां पर भक्तों की लंबी लाइन लगती है। इस मंदिर के बारे में खूब चर्चा हो रही है। ज्यादातर लोग अचंभित हैं कि कानपुर में भी रावण का मंदिर है। वे दर्शन करने आने के लिए बात कर रहे हैं।

कानपुर में है दशानन मंदिर :- 364 दिन मंदिर में कैद रहने वाले रावण की विजयदशमी पर होगी पूजा

भारत मे हर जगह विजयदशमी के दिन रावण दहन होगा, वहीं कानपुर के शिवाला इलाके में दशानन(रावण) की पूजा की जाएगी।
बताते चलें कि विजयदशमी की शाम को रावण का वध तय है,लेकिन कानपुर में सैकड़ों लोग कैलाश मंदिर के आंगन में दशानन की पूजा करने निकलेंगे। लंकापति के सामने सरसो के तेल के दीए जलाए जाएंगे। बरस के 364 दिन कैद में रहने वाला रावण अपने वध के लिए सिर्फ एक दिन खुली हवा में सांस लेगा। आस्था है कि रावण के दर्शन से बुरे विचारों का वध होता है,साथ ही दिमाग भी तेज होता है।कानपुर के शिवाला में भोलेनाथ के मंदिर के बगल में इस रावण का निवास है।

देश में रावण के चार मंदिर हैं और कानपुर का रावण मंदिर यूपी में इकलौता है। कानपुर के दर्जनों स्थानों पर विजयदशमी के दिन रावण दहन होगा,वहीं शिवाला इलाके में दशानन पूजा जाएगा।शक्ति के प्रतीक के रूप में सुबह नौ बजे से लंकाधिराज रावण की पूजा-अर्चना और आरती की शुरू होगी जो देर रात तक चलेगी। इस मंदिर का नाम ‘दशानन मंदिर’ है और इसका निर्माण 1868 में मुख्य मंदिर निर्माण के लगभग पचास साल बाद का माना जाता है। मंदिर के निर्माण के वर्ष को लेकर जानकारों में मतभेद है। मंदिर की देखरेख करने वाले प्यारेलाल बताते हैं कि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां एक दिन के लिए आते हैं और रावण के दर्शन करते हैं।

सिर्फ विजयदशमी के दिन खुलते हैं मंदिर के कपाट

इस मंदिर के पट साल में सिर्फ एक दिन के लिए खोले जाते हैं। दशानन मंदिर के दरवाजे साल में केवल एक बार दशहरे के दिन ही सुबह नौ बजे खुलते हैं और मंदिर में लगी रावण की मूर्ति का पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करने के बाद आरती उतारी जाती है। शाम को दशहरे में रावण के पुतला दहन के समय से पहले इस मंदिर के दरवाजे अगले साल तक के लिए बंद कर दिए जाते है।मान्यता है कि इस मंदिर मे दशहरा पर्व के दिन लंकाधिराज रावण आते हैं और पूरे 12 घंटे तक मंदिर में रहते हैं।

उन्नाव के गुरुप्रसाद ने कराया था मंदिर का निर्माण

रावण के मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों के संयोजक के के तिवारी बताते हैं कि शिवाला इलाके में कैलाश मंदिर परिसर में मौजूद विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव मंदिर के पास ही लंका के राजा रावण का मंदिर है।इसका निर्माण महाराज गुरु प्रसाद शुक्ल ने कराया था, जो उन्नाव के रहने वाले थे। दशहरे के दिन करीब तीस हजार भक्त रावण पूजा अर्चना करने के लिए आएंगे, जिसके लिए तैयारी की गई है। रावण मंदिर के बाहर माला-फूल की दुकान लगाने वाले रोहित माली बताते हैं कि दशहरे के दिन साक्षात लंकाधिराज रावण मंदिर में आते हैं।

बुराइयों के अंत का सन्देश

रावण का जन्म भी विजयदशमी के दिन ही हुआ जाता था। इस तरह माना जा सकता है कि रावण के दहन के आयोजनों के साथ ही इस मंदिर में उसके जन्मदिन को मनाया जाता है। इसके साथ ही रावण का दर्शन इस बात का सन्देश देता है कि अहंकार से युक्त होने पर ज्ञानी व्यक्तियों का भी अंत हो जाता है। इस मौके पर लोग रावण के दर्शन कर यह सीख लेते हैं कि जिन बुराइयों के कारण रावण का अंत हुआ था,उन बुराइयों को अपने जीवन में न उतरने दें।

Exit mobile version