Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी में जारी हुईं कोरोना की नयी गाईडलाइन्स, समारोहों में अब 100 लोगों को इजाज़त

यूपी में जारी हुईं कोरोना की नयी गाईडलाइन्स, समारोहों में अब 100 लोगों को इजाज़त

100 peoples are allowed in marriage

उत्तर प्रदेश में आंकड़ों के ऐतबार से कोरोना महामारी पूरी तरह काबू में, इसलिए चुनावी मौसम में योगी सरकार ने जनता को एक बड़ी राहत दी है. कोरोना को लेकर जारी किये गए नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब सार्वजानिक समारोहों में 100 लोगों को बुलाये जाने की अनुमति दे दी है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने नए निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि शादियों और अन्य समारोहों में लोगों की अधिकतम संख्या अब 50 के बजाय 100 होगी। मेहमानों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जिसमें मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करना शामिल है। आयोजन चाहे खुले में हो बंद जगह, किसी भी हालत में 100 से ज़्यादा लोगो समारोह या आयोजन में शामिल नहीं हो सकते।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अवनीश अवस्थी ने बताया कि समारोह का आयोजन के दौरान स्थल पर शौचालयों की साफ-सफाई और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के अलावा बैठने की व्यवस्था करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। आदेश में कहा गया है कि इन शर्तों का पालन करने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version