Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी में भी सरकारी आंकड़ों में कोरोना के घट रहे हैं केस, लेकिन मौतों का नहीं ?

यूपी में भी सरकारी आंकड़ों में कोरोना के घट रहे हैं केस, लेकिन मौतों का नहीं ?

corona-global-update

लखनऊ: यूपी में भी सरकारी आंकड़ों में कोरोना के घट रहे हैं केस, यूपी में टेस्टिंग कम होने से कोरोना संक्रमण के नए केस भले ही कम दिखाई दे रहे हों मगर संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. शुक्रवार को भी 312 मरीजों की मौत हो गई वहीँ 15,747 नए मामले सामने आए हैं. महामारी से उत्तर प्रदेश में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमण के कुल 15,96,628 मामले अभी तक सामने आए हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

यूपी में भी सरकारी आंकड़ों में कोरोना के घट रहे हैं केस

यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक, पिछले 13 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या में 1.17 लाख से अधिक की कमी आई है. इससे अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों पर थोड़ा दबाव घटा है. यूपी में अब कोरोना का रिकवरी रेट 86.8 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख सक्रिय मरीज थे और मौजूद में यह संख्या घटकर 1,93,815 रह गई है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

यूपी में अब तक संक्रमण से मुक्त होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 13,85,855 हो गई है. यूपी में अब तक कुल 1.44 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं. इसमें 1.13 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गई है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ग़ौरतलब है कि यह सरकारी आंकड़े हैं!

Exit mobile version