Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी में लॉकडाउन 24 मई तक रहेगा जारी, फिर बढ़ाने का सरकार ने लिया फैसला

यूपी में लॉकडाउन 24 मई तक रहेगा जारी, फिर बढ़ाने का सरकार ने लिया फैसला

Uttarpradesh Lockdown

लखनऊ: यूपी में लॉकडाउन को आगामी 24 मई तक बढ़ा दिया गया है. शनिवार शाम को आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने ये फैसला लिया.राज्य में ये लॉकडाउन 24 मई सुबह 7:00 बजे तक जारी रहेगा.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

यूपी में लॉकडाउन 24 मई तक रहेगा जारी

इससे पहले सरकार ने 17 मई तक राज्य में वीकेंड कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया था. लेकिन अभी संक्रमण फैल रहा है और लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में कुछ गिरावट आई है तो सरकार ठिलाई नहीं बरतना चाहती इसलिए ये फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश में बीते 30 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लागू है. शुरुआत में सरकार ने इसे तीन दिन के लिए 3 मई तक लगाया था, लेकिन कोविड के तेजी से बढ़े मामलों के बाद इसे 6 मई तक के लिए बढ़ाया गया और फिर इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू होने का असर प्रदेश के सक्रिय मामलों में भी दिख रहा है. 30 अप्रैल के बाद से राज्य में सक्रिय कोविड के मामलों में काफी कमी आई है. कोरोना के बाद अब राज्य में ब्लैक फंगस ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. राज्य में इस बीमारी के मरीज सामने आने के बाद सरकार इसको लेकर भी अलर्ट हो गई है. इस बीमारी के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version