Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी में हर रोज कोरोना से स्थिति हो रही खस्ता हाल, नए मामलों की संख्या पहुंची तीस हज़ार के पार

यूपी में हर रोज कोरोना से स्थिति हो रही खस्ता हाल, नए मामलों की संख्या पहुंची तीस हज़ार के पार

Uttar Pradesh Corona

लखनऊ: यूपी में हर रोज कोरोना से स्थिति हो रही खस्ता हाल, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू स्थिति में पहुँच चूका है. बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. महज 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 30,596 मामले सामने आए हैं. जबकि इतने ही समय में 129 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 191457 है. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9830 पर पहुंच गई है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

कोरोना को काबू में लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-11 को कई निर्देश दिए. उन्होंने मास्क नहीं पहनने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती की जाए. उन्होंने आदेश दिया कि पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपए और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपए का जुर्माना लिया जाए.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इसके अलावा सीएम योगी ने टीम-11 को प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर करने के भी निर्देश दिए. सीएम योगी ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आदेश दिया है कि रेमडेसिविर से लेकर सभी जरूरी दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version