Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी : सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरबार में सुनी जनता  की समस्या, किया निराकरण।

न्यूज़ डेस्क (यूपी) गोरखपुर: गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे जनता दरबार में 400 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री की मंदिर में दिनचर्या पूरी तरह से परंपरागत रही। पूजा-अर्चना के बाद वह फरियादियों के बीच पहुंचे और तडके से मौजूद लगभग 400 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी। उन्होंने फरियादियों की समस्या समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही इस बावत अधिकारियों को निदेर्श भी देते रहे।

सीएम योगी सुबह छह पांच बजे अपने कक्ष से निकले और सीधे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की और उसके बाद ब्रहमलीन गुरू अवेद्यानाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्बाद लिया।

चंदौली में बोले सीएम योगी, कुछ लोग देश को खंडों में बांटना चाहते हैं

इसी क्रम मुख्यमंत्री गौशाला पहुंचे और गायों को अपने हाथ से गुड चना खिलाया। इसके बाद वह करीब फरियादियों के बीच पहुंच गये और उनकी समस्यायें सुनने के लिए अपने कक्ष में विराजमान हो गये। एक-एक कर फरियादी आते रहे। मुख्यमंत्री उनकी समस्यायें पूरी गंभीरता से सुनकर समाधान का आश्वासन देते रहे। यह सिलसिला करीब सुबह नौ बजे तक चला।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ एडीजी दावा शेरपा, मंडलायुक्त जयंत नालीर्कर, आयी जी जय नारायण सिंह, , जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सुनील गुप्ता सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version