Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘अब्बाजान’ मामले में अदालत में याचिका दायर

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘अब्बाजान’ मामले में अदालत में याचिका दायर

योगी

‘अब्बा जान’ वाले मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की जिला अदालत में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में संवैधानिक पद पर बैठे योगी पर आगामी चुनाव से पहले मतदाताओं को दो गुटों में बांटने के लिए एक खास समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

शिकायतकर्ता तमन्ना हाशमी ने सोमवार को जिला अदालत में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि संवैधानिक पद पर काबिज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को दो गुटों में बांटने के लिए एक खास समुदाय को निशाना बनाया है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

तमन्ना हाश्मी ने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरपुर जिला अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष याचिका दायर की है। मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को तय हुई है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि हाल ही में कुशीनगर की एक जनसभा में सीएम योगी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि अब्बा जान कहने वाले लोग उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के दौरान गरीबों का राशन खाते थे। अब उनकी सरकार ने इस तरह की प्रथा को बंद कर दिया है।

Exit mobile version