Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

‘रवीना आई लव यू’…एसपी सुरेंद्र दास का सुसाइट नोट लगा पुलिस के हाथ, लिखा ‘परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं’। —- रवि निगम

कानपुर – एसपी पूर्वी जोन सुरेंद्र कुमार दास ने कल सुबह अपने सरकारी आवास में जहर खा लिया था । जिनका उपचार रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है । डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

एसपी पश्चिम जोन संजीव सुमन के मुताबिक कि सुरेंद्र कुमार ने पारिवारिक कलह के चलते ऐसा कदम उठाया है। कलह किस बात की और किसे लेकर थी, इसकी छानबीन की जा रही है। एसएसपी के आदेश पर सीओ कैंट के साथ मिलकर फोरेंसिक टीम ने शाम को एसपी पूर्वी जोन के आवास की जांच की। टीम ने उनके बेडरूम से वहाँ पड़ी उल्टी के सैंपल लिये हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। कुछ साक्ष्य जुटाने के बाद टीम द्वारा एसपी के बेडरूम को सील कर दिया गया है। और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/06/img_20180529_134443.jpg

एसपी सुरेंद्र दास ने किन घरेलू कारणों से जहर खाया, फिलहाल इस बारे उनकी मां इंदू जी ने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया है । वहीं एसपी सुरेंद्र कुमार का लिखा एक सुसाईड नोट मिला है। इस बात की पुष्टि एसपी पश्चिम जोन संजीव सुमन के द्वारा की गयी है। उनके मुताबिक पत्र में लिखा गया है कि मेरे जहर खाने के पीछे किसी का दोष नही है। रोज-रोज के छोटी-छोटी बातों को लेकर घरेलू झगड़ों से परेशान होकर मैं यह कदम उठा रहा हूं। इस सात लाइनों के लिखे पत्र में रवीना आई लव यू भी लिखा है। पत्र में और बातें लिखी हैं, जिसे पुलिस शेयर नहीं करना चाह रही है । एसपी के मुताबिक पत्र को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा जाएगा। एडीजी ने इतना जरूर साझा किया है कि आईपीएस सुरेंद्र कुमार ने पारिवारिक कलह केचलते यह कदम उठाया है। मुंबई से डॉक्टरों की टीम बुलाई गयी ।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180528_164636.jpg

Contact Now

हमारी सेवायें कानपुर में भी उपलब्ध ।

09004761777, 07977643978, 08850736386

OR E-mail – rohinee.enterprises@gmail.com

Exit mobile version