Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

राकेश टिकैत पर कृषि कानून वापसी के एलान से तिलमिलाए भाजपा सांसद ने लगाए गंभीर आरोप

राकेश टिकैत पर कृषि कानून वापसी के एलान से तिलमिलाए भाजपा सांसद ने लगाए गंभीर आरोप

BJP-MP Harnath Singh

विवादित कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा भाजपा सांसद हरनाथ सिंह इतना तिलमिला गए कि उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत को विदेशी एजेंट बता दिया.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने मैनपुरी में किसान नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि राकेश टिकैत विदेशी ताकतों के संपर्क में हैं इसलिए उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

हालांकि कृषि कानून को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद भी सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि किसानों का धरना आखिरकार कब खत्म होगा. इस पर सवाल पूछे जाने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकारी टीवी से घोषणा हुई है. उन्होंने कहा कि अगर कल इसपर बातचीत करनी पड़े तो किससे करेंगे?

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन के दौरान 750 किसान शहीद हुए, 10 हजार मुकदमे हैं. बगैर बातचीत के कैसे चले जाएं. प्रधानमंत्री ने इतनी मीठी भाषा का उपयोग किया कि शहद को भी फेल कर दिया. हलवाई को तो ततैया भी नहीं काटता. वह ऐसे ही मक्खियों को उड़ाता रहता है.

Exit mobile version