Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

रामकथा के दैरान बारिश और तूफान ने ढाया पांडाल, १४ श्रोताओं की हुई दर्दनांक मौत २६ घायल।

रिपोर्ट – राम प्रकाश निगम / बक़ार।

राजस्थान – बाड़मेर में रामकथा चल रही थी, लेकिन अचानक हुई बारिश होने और तूफान आने से टेंट गिर गया. इसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि २६ लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब टेंट के नीचे काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे और रामकथा चल रही थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

 जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि “बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के जसोल गांव में करीब एक हजार लोग एक पंडाल के नीचे रामकथा सुनने के लिए एकत्र हुए थे। अपरान्ह साढ़े तीन बजे आए तूफान ने तबाही मचा दी। लोगों में अधिकांश बुजुर्ग थे।” बलोतरा सब इंस्पेक्टर खेताराम परमार के अनुसार “कम से कम चौदह लोगों की मौत हुई है और 26 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “बारिश में तार टूटने से भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग करंट की चपेट में आकर मर गए।” बताया जा रहा है कि बारिश होने की वजह से टेंट में करंट भी फैल गया था. जब टेंट गिरा उस समय भगदड़ मच गई. बारिश के चलते टेंट के आसपास काफी कीचड़ हो गया था।

Exit mobile version