Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

राहुल ने दिल्ली नाबालिग रेप मामला में पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात

राहुल ने दिल्ली नाबालिग रेप मामला में पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात

Rahul Gandhi

राजधानी दिल्ली में दलित बच्ची के रेप, हत्या और जबरन जलाने के मामले ने अब राजनीति रंग लेना शुरू कर दिया है. घटना पर लगातार दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाये जा रहे हैं जो केंद्र सरकार के अधीन आती है. कल इस मामले को ज़ोरशोर से उठाने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है। परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए। जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गौरतलब है कि रविवार 9 साल की बच्ची शाम 5.30 बजे पुराने नांगल श्मशान घाट पर पानी भरने गई थी जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी मां ने तलाशा। इस बीच उसकी मां को पता चला कि बच्ची श्मशान घाट के अंदर मृत पड़ी है। बच्ची की मां का कहना है कि ये बात पंडित ने बताई कि बच्ची जब वाटरकूलर से पानी भर रही थी तो करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पंडित के कहने पर बच्ची का वहीं अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि गांव वालों को पता चलने पर वो इकट्ठा हुए और चिता पर पानी डाल कर अधजले शव को बाहर निकाला और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

Exit mobile version