Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

वाराणसी: CAA और NRC विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी, भारी संख्या में पीएसी तैनात। पुलिस ने बरसाई लाठी।

रिपोर्ट- विपिन निगम

बनारस में प्रदर्शनकारियों पर बरसी लाठियां, CAA और NRC का कर रहे थे विरोध।

CAA और NRC को लेकर पूरे देश में सुनाई दे रही है विरोध की गूंज ।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का पुरजोर तरीके से विरोध किया।

न्यूज डेस्क(यूपी)वाराणसी: यूपी के वाराणसी में बेनियाबाग मैदान मैं आज सुबह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पहले करीब 8 से 10 की संख्या में महिलाओं का एक समूह साथ पहुंचा। मैदान में पहुँची महिलाओं ने हाथ मे तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले से ही मैदान में उनके लिए दरी बिछाई गई थी महिलाओं के प्रदर्शन की खबर मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी भी पहुंच गई। मौकेपर पहुची पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं उठने को तैयार नहीं हुई धरना दे रही महिलाओं ने कहा कि जब हर जगह पर शाहीन बाग की तरह धरना प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन तब तक और महिलाओं का जमावड़ा शुरू हुआ तो अधिकारियों ने महिलाओं को महिला पुलिस की मदद से बाहर करने की कोशिश शुरू कर दी गई बाहर खड़ी भीड़ ने ईट पत्थर फेंकने शुरू कर दिया तो पुलिस ने लाठियां पटकर लोगों को मौके से खदेड़ा। वही मौके पर भारी संख्या में पीएसी और पुलिस मौजूद है।

Exit mobile version