Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

विद्दुत विभाग की लापरवाही से लोगो में फूटा गुस्सा ।—————-चैतन्य।

बाराबंकी——विद्दुत विभाग की लापरवाही से आमजन को काफी समस्याओ से गुजरना पड़ रहा है जिसका परिणाम यह है की विद्दुत आपूर्ति न होने से लोगो में काफी उत्तेजना बढ़ रही है इसी कारण ग्राम अमोली कला में विद्दुत आपूर्ति न होने से परेशान जन समूह ने विद्दुत उपकेन्द्र रामनगर पहुचकर तांडव मचाया मौके पर उपस्थित जे0ई0 ने 100नंबर डायल कर दिया पुलिस ने मौके पर पहुचकर किसी तरह से लोगो को समझा बुझाकर बढ़ते मामले को शांत करवाया ।
बतादे की विगत दिनों आयी आंधी व तूफ़ान से जिले के कई विद्दुत पोल टूट कर गिर गए थे पोल के तार भी टूट गए थे जिससे जुड़ने वाले क्षेत्रो की विद्दुत आपूर्ति ठप हो गयी थी काफी दिन बीत जाने पर भी अभीतक विद्दुत पोल व तारो को सही नही किया जा सका है यह विद्दुत विभाग की लापरवाही व सुस्त कार्यशैली का ही नतीजा है ।कई जगहों पर विद्दुत पोल से गए तार काफी नीचे लटक रहे है जिनसे जान माल ख़तरा बना हुआ है लेकिन अभी तक उन हाई वोल्टेज तारो को कसा नही जा सका है।खेतो के ऊपर से गए तार भी काफी ढीले हो गए है जिससे किसान को जान जोखिम में डालकर कृषि कार्य करना पड़ रहा है ।

Exit mobile version