Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

व्यापार मंण्डल के नगर अध्यक्ष बाबी गुप्ता ने करमुल्लापुर का कोरेंटाईन सेन्टर लिया गोद

रिपोर्ट- विपिन निगम

14 अप्रैल तक सेन्टर पर मौजूद लोगों के खान पान की व्यवस्था की ली जिम्मेदारी

न्यूज डेस्क(यूपी) कन्नौज:  कन्नौज के सिकन्दरपुर सीमा क्षेत्र बाहर से आये हुए लोगो की शासन के निर्देश पर जांच के पश्चात् 14 दिनों तक कोरेण्टाईन सेन्टरो में रखने के निर्देश जारी किये गये थे उसी क्रम में सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय करमुल्लापुर को भी सेन्टर बनाया गया है। उक्त सेन्टर में 20 से 25 लोग गैर जनपदों से अपने घर आये हुए लोग जुटे हुए है इन लोगों की बैसे तो खान पान की व्यवस्था ग्राम प्रधान करमुल्लापुर आत्माराम द्वारा की जा रही थी परन्तु आज से व्यापार मंण्डल के नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता उर्फ बाबी ने उक्त सेन्टर को 14 अप्रैल तक गोद लेते हुए खान पान व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। आषीश गुप्ता ने बताया कि सेन्टर पर रहने वाले लोगो को दोनों टाईम भोजन के साथ दूध भी उपलब्ध कराया जायेगा।

Exit mobile version