Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

व्हाट्सएप पर किया वीडियो कॉल…महिला ने उतार दिए कपड़े जब रिसीव किया, फिर वसूली का खेल शुरू हुआ

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बना लिया। अब साइबर अपराधी पीड़ित से वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करने के बदले में 51 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। साइबर अपराधी के व्हाट्सएप पर पुलिस के अधिकारी की प्रोफाइल लगी हुई है। पीड़ित थाने पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक को इसके बारे में पूरी जानकारी दी।

मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी का है। यहां के निवासी व्यक्ति के फोन पर सोमवार सुबह एक वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल को उठाया तो सामने एक अधेड़ उम्र की महिला आपत्तिजनक स्थिति में दिख रही थी। महिला वीडियो कॉल पर पीड़ित से अश्लील बातें करने लगी। युवक ने वीडियो कॉल काट दी। 

इसके कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दी। इसमें पीड़ित का चेहरा भी नजर आ रहा था। साइबर अपराधी ने पीड़ित को फोन कर उनसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की कहकर 51 हजार रुपये की मांग की। 

चेतावनी दी अगर जल्दी रुपये नहीं दिए तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़ित ने शिकोहाबाद थाना जाकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बिना पहचान वाले व्यक्ति की वीडियो कॉल को न उठाएं।

Exit mobile version