वाह रे वाह ! शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस ने दस वर्ष पूर्व निधन शख्स को शांति व्यवस्था भंग करने में पाबंद कर कर दिया।
कानपुर (यूपी) : शांति व्यवस्था कायम करने वाला पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां कानपुर जनपद के शिवराजपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दस वर्ष पूर्व निधन शख्स को शांति व्यवस्था भंग करने में पाबंद कर कर दिया।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
मामला कानपुर जिले के शिवराजपुर थानाक्षेत्र के पकरा गांव का है, जहां रास्ते के विवाद को लेकर पुलिस ने मृत व्यक्ति को शांतिभंग में पाबंद कर दिया। पत्नी की शिकायत पर एसडीएम ने जांच कराने की बात कही है।
मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
मिली जानकारी के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के पकरा गांव में रास्ते के मामले को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद शिकायत पर गांव निवासी आकाश, मंजू तथा पप्पू को शांतिभंग में पाबंद किया गया। पुलिस द्वारा समन तामील करने पर पूरे मामले की जानकारी हुई। इस पर मृतक की पत्नी मंजू ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उनके पति पप्पू का निधन हो चुका है, इसके बाद भी पुलिस उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान कर रही है।
“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें + Facebook + Twitter + YouTube.
वहीं एसडीएम मीनू राणा ने बताया कि पुलिस की इस लापरवाही की जांच कराई जाएगी, बिना जमीनी हकीकत की जानकारी के बावजूद इस तरह की कार्रवाई करना गलत है।