Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सऊदी अरब पर फिर गरजे ड्रोन और हुई मीज़ाइलों की बारिश, दुश्मनों को छुपने की नहीं है जगह।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी हमलावर गठबंधन के हमलों के जवाब में स्वदेश निर्मित दो ज़िलज़ाल-1 मीज़ाइलों से दक्षिणी सऊदी अरब के असीर प्रांत की ओलब सीमा के निकट गठबंधन के सैनिकों पर हमला किया।

अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में दसियों सऊदी एजेन्ट मारे गये और घायल हुए हैं।

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने इसी प्रकार गुरुवार को नजरान के हवाई अड्डे पर कई बद्र-1 मीज़ाइलों से हमला किया।

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने दक्षिणी सऊदी अरब में सेना और स्वयं सेवी बलों के ड्रोन और मीज़ाइली हमलों की सूचना दी है।

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने घोषणा की है कि यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की मीज़ाइल यूनिट ने स्वदेश निर्मित बद्र-1 मीज़ाइलों से सऊदी अरब के नजरान हवाई अड्डे को निशाना बनाया है।

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना के क़ासिफ़ के-2 ड्रोन विमानों ने दक्षिणी सऊदी अरब के असीर प्रांत में स्थित मलिक ख़ालिद एयरबेस के युद्धक विमानों के हैंगर और महत्वपूर्ण व संवेदनशील लक्ष्यों पर बमबारी की है।

यहिया सरी ने इन कार्यवाहियों की सफल होने की ओर संकेत करते हुए बल दिया कि जब तक यमन पर सऊदी गठबंधन के हमले जारी रहेंगे तब तक यमनियों के लिए जवाबी कार्यवाही का हक़ सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि हमलावरों को देश के भीतर और बाहर कहीं कोई शरण नहीं मिलेगी।

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने पिछले सप्ताह के दौरान दक्षिणी सऊदी अरब में स्थित मलिक ख़ालिद एयरबेस और नजरान, जीज़ान और अबहा हवाई अड्डों को बारम्बार मीज़ाइली और ड्रोन हमलों का निशाना बनाया है।

हमलावर सऊदी गठबंधन इन तीनों हवाई अड्डों और मलिक ख़ालिद एयरबेस को यमन पर हमले के लिए युद्धक विमानों में ईंधन भरने के लिए प्रयोग करता है।

Exit mobile version